Reported By: Dinesh Kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas9
आयुष विभाग द्वारा सुशासन तिहार मे पहुचे अतिथियों को आवला के पौधे भेट कर किया स्वागत:
राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार के प्रथम चरण व द्वितीय के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण संबंधी जानकारी आवेदकों एवं आम नागरिकों को देने हेतु सुशासन तिहार के तृतीय चरण एवं अंतिम चरण के अंतर्गत बालोद जिले के ग्राम खलारी मे 6 मई को हूआ जिसमे जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, डौण्डी जनपद के अध्यक्ष मुकेश कौड़ो, उपाध्यक्ष, बी आर नेताम जी, कुसुमकसा की भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, कमल कृष्ण कांत, सोमेश साहू, टिकेंद्र साहू आदि ने जिला प्रशासन द्वारा लगाये गए विभागीय स्टालो का निरिक्षण किया जिसमे आयुष विभाग के द्वारा लगाये स्टॉल पर पहुंचने पर अतिथियों को डॉ नरेंद्र ठाकुर,डॉ शिवकुमार बारले, बी एल बोरकर, आर एस परसाई, विमल देवांगन ने आवला के पौधे भेट कर स्वागत किया व आयुष विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन डौण्डी विकासखंड के शाला मैदान खलारी में 6 मई दिन मंगलवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया था । इसमें डौण्डी विकासखंड के ग्राम अडजाल, दानी टोला भैंस बोड, सूअर बोड, गुजरा,धोबनि अ, धोबनी ब के निवासी शामिल थे।