सूखे पेड़ से हादसे का खतरा अधिकारी कर रहे अनदेखा - NN81

Notification

×

Iklan

सूखे पेड़ से हादसे का खतरा अधिकारी कर रहे अनदेखा - NN81

29/05/2025 | मई 29, 2025 Last Updated 2025-05-29T15:06:38Z
    Share on

 प्रवीण कुमार 

कटघोरा /कोरबा

छत्तीसगढ़

ढेलवाडीह में एस ई सी एल के अस्पताल के परिसर से लगा हुआ बड़े सूखे पेड़ लोगो के लिए खतरा बनता जा रहा है। बदलते मौसम में आंधी तूफान के दौरान इसके गिरने की आशंका बढ़ गई है। कॉलोनी के मार्ग में लगा हुआ अस्पताल के परिसर से यह पेड़ पूरी तरह से गिरने की कगार पर लग है। इस मार्ग पर रोजाना कॉलोनीवासी, बच्चे, बड़े स्थानीय नागरिक और अधिकारी के अलावा अस्पताल में आने जाने वाले गुजरते है। जिससे खतरा और बढ़ गया है। लोगो का कहना है पूर्व में भी इस संबंध में ध्यानाकर्षण भी कराया गया था परंतु अब तक कोई ठोस कदम ढेलवाडीह एस ई सी एल प्रबंधन के सब एरिया के  अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया है। अब लोगो को डर बना हुआ है कि यह अनदेखी किसी बड़े खतरे को निमंत्रण न दे दे।