पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड़ : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड़ : NN81

03/05/2025 | मई 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T10:01:31Z
    Share on

 Reported By: Vishvnath Devangan 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


परेड़ में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों को अग्निशमन फायर मैन के द्वारा दिया गया अग्नि सुरक्षा का डेमो:

दिनांक 02.05.2025 को शुक्रवार के दिन रक्षित केन्द्र राजनंदगांव में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थित में जनरल परेड़ लिया गया। इस अवसर पर अग्निशमन फायर मैन श्री पुमेश सोरी, राजेश सिन्हा द्वारा जनरल परेड़ में 160 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थित में आग बुझाने एवं अग्निशमन यन्त्र के उपयोग के बारे में बताया गया कि अगर सावधानी नहीं बरते गई तो अग्निकांड भारी पड़ सकता है। अग्निकांड को थोड़ी से सावधानी बरतकर रोका जा सकता है। किसी एक कि लापरवाही का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है। यह जरूरी नहीं कि आग सिर्फ चूल्हे की चिंगारी से ही लग सकती है। बड़े-बड़े अपार्टमेंट भी अगलगी की चपेट में आते हैं। अपार्टमेंट में अगलगी के कई कारण हो सकते हैं। शार्ट सर्किट, गैस सिलिंडर से गैस रिसाव इसके मुख्य कारण होते हैं। बिजली के जर्जर तार को बदलने एवं गैस पाइप को प्रति छह महीने में बदलने एवं गैस सिलिंडर के माध्यम से डेमो दिखाकर अग्निशमन यन्त्र के उपयोग के बार में बताया गया। साथ ही थ्ैस् अधिकारी श्री चिरंजीवी चंद्रा द्वारा क्राइम सीन के बारे में विभिन्न किट के माध्य्म से विस्तार से जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कसेर सहित 160 से अधिक अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित थे।