पीलीभीत 28 जून 2025/ आज दिनांक 28.06.2025 को केन्द्रीय कृषि बीज भण्डार, गांधी स्टेडियम रोड़ पीलीभीत पर स्वामी प्रवक्तानन्द जी मा0 विधायक बरखेड़ा के द्वारा मिलेट्स योजना एवं तिलहन योजना के अन्तर्गत मिनिकिट यथा तिल, बाजरा, ज्वार, रागी, मड़आ एवं सांवा के लगभग 110 मिनी किट जनपद के विभिन्न कृषकों को वितरित किये गये। इस मौके पर मा0 विधायक जी के द्वारा गौ-आधारित प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु समस्त कृषक भाईयों से अपील की गई। इं0 कौशल किशोर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर-पीलीभीत के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, प्रमाणित बीजों पर अनुदान एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
› उत्तरप्रदेश
› पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)
मा0 विधायक जी के द्वारा गौ-आधारित प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया गया - NN81
मा0 विधायक जी के द्वारा गौ-आधारित प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया गया - NN81
NEWS NATION 81 TELEVISION CHANNEL
28/06/2025 | जून 28, 2025
Last Updated
2025-06-28T16:56:40Z
पीलीभीत 28 जून 2025/ आज दिनांक 28.06.2025 को केन्द्रीय कृषि बीज भण्डार, गांधी स्टेडियम रोड़ पीलीभीत पर स्वामी प्रवक्तानन्द जी मा0 विधायक बरखेड़ा के द्वारा मिलेट्स योजना एवं तिलहन योजना के अन्तर्गत मिनिकिट यथा तिल, बाजरा, ज्वार, रागी, मड़आ एवं सांवा के लगभग 110 मिनी किट जनपद के विभिन्न कृषकों को वितरित किये गये। इस मौके पर मा0 विधायक जी के द्वारा गौ-आधारित प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु समस्त कृषक भाईयों से अपील की गई। इं0 कौशल किशोर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर-पीलीभीत के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, प्रमाणित बीजों पर अनुदान एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।