इंदौर के महू में 15 जगहों पर टूरिस्ट बैन, घूमने नहीं जा सकेंगे पर्यटक, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी - NN81

Notification

×

Iklan

इंदौर के महू में 15 जगहों पर टूरिस्ट बैन, घूमने नहीं जा सकेंगे पर्यटक, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी - NN81

26/06/2025 | जून 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T09:33:21Z
    Share on


रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 

इस बारिश के मौसम में यदि आप महू के पर्यटक स्थानों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इंदौर जिला प्रशासन ने महू के 15 टूरिस्ट स्पॉट पर बैन लगा दिया है। ये निर्णय बामनिया कुंड और चोरल डैम में हुई 2 युवकों की मौत के बाद लिया गया है। हालांकि जामगेट और पाताल पानी को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।


इन जगहों पर प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

1. तींछा फॉल

2. चोरल फॉल

3. चोरल डैम (सिर्फ बोटिंग चालू)

4. शीतला माता फॉल

5. कजलीगढ़

6. मेहंदी कुंड

7. जामन्या कुंड

8. मोहाड़ी फॉल

9. रतबी वाटरफॉल

10. लोहिया कुंड

11. जूना पानी

12. चिड़िया भड़क

13. बामनिया कुंड

14. जोगी भड़क

15. हत्यारी खोह