रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर
इस बारिश के मौसम में यदि आप महू के पर्यटक स्थानों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इंदौर जिला प्रशासन ने महू के 15 टूरिस्ट स्पॉट पर बैन लगा दिया है। ये निर्णय बामनिया कुंड और चोरल डैम में हुई 2 युवकों की मौत के बाद लिया गया है। हालांकि जामगेट और पाताल पानी को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।
इन जगहों पर प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध
1. तींछा फॉल
2. चोरल फॉल
3. चोरल डैम (सिर्फ बोटिंग चालू)
4. शीतला माता फॉल
5. कजलीगढ़
6. मेहंदी कुंड
7. जामन्या कुंड
8. मोहाड़ी फॉल
9. रतबी वाटरफॉल
10. लोहिया कुंड
11. जूना पानी
12. चिड़िया भड़क
13. बामनिया कुंड
14. जोगी भड़क
15. हत्यारी खोह