गुण्डरदेही थाना के ठीक सामने तेज रफ्तार माइंस वाहन ने दो मवेशियों को मारा ठोकर दोनों की तड़पते तड़पते हुई मौत - NN81

Notification

×

Iklan

गुण्डरदेही थाना के ठीक सामने तेज रफ्तार माइंस वाहन ने दो मवेशियों को मारा ठोकर दोनों की तड़पते तड़पते हुई मौत - NN81

26/06/2025 | जून 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T09:34:36Z
    Share on


संवाददाता -अजय देशमुख


 गुण्डरदेही थाना के ठीक सामने आज गुरुवार की सुबह तकरीबन 4:45 को तेज रफ्तार अज्ञात माइंस वाहन ने दो मवेशियों को जोरदार ठोकर मार कर वहां से भाग गया इस घटना में दोनों मवेशी की दर्दनाक रूप से तड़पते तड़पते उनकी जान चली गई है वही एक बछड़ा भी इस हादसे में घायल हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं घटना के बाद नगर पंचायत गुण्डरदेही के कर्मचारियों ने दोनों मृत मवेशियों को वहां से ले जाकर किसी दूसरे स्थान में उसका अंतिम संस्कार किया। मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज होगा तभी तो थाना के सामने लगे बेरिकेट भी ठोकर लगने से 10 फीट दूर जा गिरा था। एक तरफ पशु तस्करी का मामला बढ़ते जा रहा है तो दूसरी ओर मवेशी हादसों का शिकार होते जा रहे हैं आखिर यह बेसहारा मवेशि जाए तो जाए कहां शासन प्रशासन को भी मवेशियों के सुरक्षा के लिए कोई ठोस कानून और उनके ठहरने के लिए कोई उचित व्यवस्था बनाना पड़ेगा तब जाकर मवेशी सुरक्षित रहेगा क्योंकि हिंदू धर्म में गौ को माता माना जाता है उनकी पूजा अर्चना किया जाता है प्रत्येक पूजा प्रतिष्ठान में गौ माता के गोबर से पहले उसे जगह का लिपाई पुताई कर शुद्ध किया जाता है गोबर से गौरी गणेश बनाया जाता है। लेकिन आज के समय में मवेशी कभी तस्करों का शिकार होते जा रहे हैं तो कभी हादसों का शिकार होते जा रहे हैं आखिर यह सिलसिला कब थमेगा समझ से परे हैं।