पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुमशुदा नाबालिग को 5 दिन में सकुशल किया दस्तयाब - NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुमशुदा नाबालिग को 5 दिन में सकुशल किया दस्तयाब - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T10:44:29Z
    Share on


विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

विदिशा जिले की तहसील कुरवाई में  एक फरियादी द्वारा थाना कुरवाई में सूचना दी गई कि उसकी 15 वर्ष 6 माह की पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। मामला गंभीर होने के कारण थाना कुरवाई में तत्काल अपराध क्रमांक 283/25 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:

"ऑपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक आर. के. मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं पारंपरिक माध्यमों का उपयोग करते हुए सतत प्रयास किए गए, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 27.06.25 को बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

थाना कुरवाई पुलिस की त्वरित, संवेदनशील और समर्पित कार्रवाई एक बार फिर दर्शाती है कि विदिशा पुलिस आमजन की सुरक्षा, विश्वास और सेवा में निरंतर सक्रिय है।

साल 2025 में अब तक 220 से अधिक लापता/अपहृत नाबालिगों को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया है, जो पुलिस की सजगता व संवेदनशीलता का प्रमाण है।