ग्राम धतरावदा 93 वर्षीय श्रीमती शांता देवी चौहान पंचतत्व में विलीन

Notification

×

Iklan

ग्राम धतरावदा 93 वर्षीय श्रीमती शांता देवी चौहान पंचतत्व में विलीन

15/06/2025 | जून 15, 2025 Last Updated 2025-06-15T06:54:16Z
    Share on


रॉयल हाईट्स स्कूल संचालक रणधीर सिंह की माताजी थीं, धतरावदा में हुआ अंतिम संस्कार

शोक संवेदना प्रकट करने का स्थान रॉयल हाईट्स हायर सेकेंडरी स्कूल जीरापुर में रहेगा

समय प्रातः9 बजे से दोहपर 2 बजे तक 

जीरापुर समीपस्थ ग्राम धतरावदा निवासी एवं रॉयल हाईट्स हायर सेकेंडरी स्कूल, जीरापुर के संचालक ठाकुर रणधीर सिंह चौहान की पूज्य माताजी श्रीमती शांता देवी चौहान (उम्र 93 वर्ष) का गुरुवार शाम को निधन हो गया। शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव धतरावदा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।


मुखाग्नि पुत्र रणधीर सिंह चौहान, पोते हर्षवर्धन सिंह एवं यशवर्धन सिंह ने दी। शोक समाचार मिलते ही गांव एवं नगर में शोक की लहर फैल गई। अंतिम यात्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारी वर्ग, शिक्षकों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।


दिवंगत शांता देवी चौहान धार्मिक प्रवृत्ति, सरल व मिलनसार स्वभाव की थीं। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की।