वर्धा महाराष्ट्र से संवाद्दाता राजेंद्र खंडारे कि रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक वर्धा द्वारा मादक पदार्थ तस्करों एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश दिये गये थे, दिनांक 18/06/2025 को स्थानीय पुलिस स्टेशन वर्धा को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर शिवनगर से हमदापुर रोड पर जाल बिछाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी हरीश वेंकटराव मोहिते निवासी शिवनगर तह. सेलू को पुलिस आनेकी कुछ बुसीय लगी तो वह अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग गया। उसके साथी मनीष गणेश मोहिते उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर तह. सेलू को हिरासत में लेकर उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कपड़े की थैली में कुल 1 किलो 62 ग्राम गांजा कीमती 21,240 रूपये तथा लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक ए.पी.-30/ए.ए.-5899. कुल 2,00,000 रूपये सहित कुल 2,21,240 रूपये का माल जप्त किया गया और आरोपीको दहेगाव पोलीस टेशेन के हवाले कर दिया