महाराष्ट्र के वर्धा स्थानीय अपराधशाखा ने गाहजा बेचनेवालेको किया गिरपतर - NN81

Notification

×

Iklan

महाराष्ट्र के वर्धा स्थानीय अपराधशाखा ने गाहजा बेचनेवालेको किया गिरपतर - NN81

20/06/2025 | जून 20, 2025 Last Updated 2025-06-20T07:09:25Z
    Share on

 


वर्धा महाराष्ट्र से संवाद्दाता राजेंद्र खंडारे कि रिपोर्ट


 पुलिस अधीक्षक  वर्धा द्वारा मादक पदार्थ तस्करों एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश दिये गये थे, दिनांक 18/06/2025 को स्थानीय पुलिस स्टेशन वर्धा को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर शिवनगर से हमदापुर रोड पर जाल बिछाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी हरीश वेंकटराव मोहिते निवासी शिवनगर तह. सेलू को पुलिस आनेकी कुछ बुसीय लगी  तो वह अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग गया। उसके साथी मनीष गणेश मोहिते उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर तह. सेलू को हिरासत में लेकर उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कपड़े की थैली में कुल 1 किलो 62 ग्राम गांजा कीमती 21,240 रूपये तथा लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक ए.पी.-30/ए.ए.-5899. कुल 2,00,000 रूपये सहित कुल 2,21,240 रूपये का माल  जप्त किया गया और आरोपीको दहेगाव पोलीस टेशेन के हवाले कर दिया