कुएं में गिरने से छात्रा की दर्दनाक मौत, पानी भरते समय फिसली पैर, DDRF की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकला शव, अब उठी सुरक्षा इंतजामों की मांग

Notification

×

Iklan

कुएं में गिरने से छात्रा की दर्दनाक मौत, पानी भरते समय फिसली पैर, DDRF की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकला शव, अब उठी सुरक्षा इंतजामों की मांग

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T16:55:38Z
    Share on


रिपोर्टर - कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दवना पतरापाली गोटियापारा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय दुर्गेश्वरी सिंह की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वह रोज़ की तरह पानी भरने गई थी, लेकिन अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरी।

परिजनों द्वारा तत्काल नगर सेना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ (नगर सेना) की टीम जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची। टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम के सदस्यों ब्रिज बिहारी, शिव प्रताप, तुलेश्वर सिंह, अजीत सिंह, कृष्ण सिंह, हुसैन और त्रिनेत्र सिंह ने मिलकर शव को कुएं से बाहर निकाला। दुर्भाग्यवश तब तक दुर्गेश्वरी की जान जा चुकी थी। 


परिजनों द्वारा तत्काल नगर सेना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ (नगर सेना) की टीम जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची। टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम के सदस्यों ब्रिज बिहारी, शिव प्रताप, तुलेश्वर सिंह, अजीत सिंह, कृष्ण सिंह, हुसैन और त्रिनेत्र सिंह ने मिलकर शव को कुएं से बाहर निकाला। दुर्भाग्यवश तब तक दुर्गेश्वरी की जान जा चुकी थी।

दुर्गेश्वरी कक्षा 10वीं की छात्रा थी और भविष्य के कई सपने संजोए हुए थी। उसकी असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और परिवार गहरे सदमे में है।