बिटिया ने दिखाया दम,श्रेष्ठा गुप्ता ने NEET परीक्षा में शानदार सफलता की अर्जित बढ़ाया जनपद का नाम

Notification

×

Iklan

बिटिया ने दिखाया दम,श्रेष्ठा गुप्ता ने NEET परीक्षा में शानदार सफलता की अर्जित बढ़ाया जनपद का नाम

15/06/2025 | जून 15, 2025 Last Updated 2025-06-15T06:21:06Z
    Share on


लोकेशन- जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के ख़ेतासराय की निवासी श्रेष्ठा गुप्ता ने NEET परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की उनके पिता पेशे से शिक्षक है उनके पिता से हुई बातचीत के अनुसार उनके लिए दुगनी खुशी का मौका है , इसके पहले उनके पुत्र उत्कर्ष गुप्ता पहले ही इस परीक्षा को पास करके MBBS की पढ़ाई कर रहे है , श्रेष्ठा ने सिर्फ क्षेत्र नहीं बल्कि जनपद जौनपुर जिले का मान बढ़ाया है...उनके पिता डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, माता ममता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिटिया अथक प्रयास से सफलता प्राप्त की है. पिता से बात करने पर बताया गया कि प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 8 तक केंद्रीय विद्यालय  39 GTC वाराणसी में व कक्षा 9 से 10 शिव ज्योति कोटा राजस्थान 

11_12  USM स्कूल दिल्ली से पढ़ाई की है, आगे  अब श्रेष्ठा भी MBBS की पढ़ाई करेंगी...अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दी है।

इस मौके पर बधाई देने वालों में 

डॉ o आलोक पालीवाल, दीपक गुप्ता प्रबंधक रामदेव विद्या मंदिर, गुरैनी डॉo अरविन्द गुप्ता ,मनीष गुप्ता भाजपा नेता 

नवीन चतुर्वेदी ,डॉ o सालिम डॉ o प्रमोद भारद्वाज ,सुभाष कुशवाहा भाजपा नेता 

विनोद साहू पत्रकार ,समाज सेवी अमित श्रीवास्तव, पत्रकार अर्पित श्रीवास्तव,डॉ o शौकत खान आदि ने बधाई दी।

रिपोर्ट-अर्पित श्रीवास्तव 

ब्यूरो चीफ 

NN81