जिला संवाददाता आरके शर्मा
अंबेडकरनगर, कटका थाना क्षेत्र।बरसात का मौसम शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाओं में तेजी आ गई है। शुक्रवार देर शाम एक दुखद हादसे में रत्ना गरखोल गांव की 24 वर्षीय युवती संजना की सांप के काटने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजना जामुन बीनने के लिए गांव के पास झाड़ियों में गई थी। इसी दौरान वहां छिपे एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। सर्पदंश के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल भियांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को ही युवती ने दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह गांव के पास बंदीपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।