बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से लूट ली चेन, पति ने विरोध किया तो दिखाया कट्टा - NN81

Notification

×

Iklan

बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से लूट ली चेन, पति ने विरोध किया तो दिखाया कट्टा - NN81

26/06/2025 | जून 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T08:14:27Z
    Share on


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर टू-ए कालोनी क्वार्टर नंबर-114 निवासी डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर की शिक्षिका नीलम पांडेय अपने पति एसईसीएल बिश्रामपुर के सेवानिवृत्त कर्मी ऑफिसर एसोशिएशन महासचिव पति के. पांडेय के साथ रोज की तरह शाम साढ़े 7 बजे इवनिंग वॉक पर निकली थीं।

इसी बीच बाइक सवार 3 बदमाश वहां पहुंची और गले से सोने की चेन छीन ली और विरोध करने पर कट्टा तान दिया। दरअसल दंपती वॉक करके अपने क्वार्टर के पास ही लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार 3 युवक अचानक तेज रफ्तार में आए और महिला के गले में झपट्टा मारा।

पांडेय ने जब छाता से बदमाशों पर वार करने की कोशिश की तो उनमें से एक युवक ने तुरंत कट्टा निकाल लिया और उनकी ओर तान दी। भयभीत होकर वह पीछे हट गए। इसी बीच बदमाश चेन लूटकर मौके से फरार हो गए।

शिक्षिका नीलम पांडेय इस छीना-झपटी में नीचे गिर गईं जिससे उनके हाथ-पैर, घुटनों और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। उन्हें तुरंत एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।


साढ़े 3 लाख है चेन की कीमत

बदमाशों ने शिक्षिका से जो चेन लूटी वह साढ़े 3 तोला सोने की थी, इसकी कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घटना के बाद कॉलोनी में रह रहे लोगों के बीच भय और आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी देते हुए के. पांडेय ने बताया कि हम कई सालों से इस कॉलोनी में शांतिपूर्वक रह रहे हैं।

इस कॉलोनी को अब तक सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं। मेरी पत्नी पर हमला और हमारे सामने रिवॉल्वर तान देना, यह सब किसी फिल्म जैसा लग रहा था।


सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पश्चात रिपोर्ट दर्ज की। घटना के बाद अब तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अगर कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे और नियमित गश्त होती तो इस तरह की वारदात नहीं होती। कॉलोनीवासी पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

ज्ञात हो कि बिश्रामपुर क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब 2 से ढाई माह पहले कुमदा कॉलोनी में भी एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना हुई थी। इस दौरान महिला मंदिर से लौट रही थी जब उसकी चेन छीनी गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उस मामले में भी पुलिस अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।


आरोपियों को पकडऩे की उठी मांग

कॉलोनीवासियों ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक घटना है कि अब हमारी कॉलोनी में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं रहीं। हम चाहते हैं कि पुलिस तुरंत आरोपियों  को पकड़े और कॉलोनी में सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं।कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस गश्त की संख्या और समय बढ़ाया जाए।

रात में स्ट्रीट लाइट और सतर्कता बढ़ाई जाए। बिश्रामपुर थाना प्रभारी टीआई अलरिक लकड़ा ने बताया कि कॉलोनी के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध युवकों की पहचान के प्रयास जारी