धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानष् अंतर्गत शिविर - NN81

Notification

×

Iklan

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानष् अंतर्गत शिविर - NN81

24/06/2025 | जून 24, 2025 Last Updated 2025-06-24T08:17:20Z
    Share on


जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)

समाचार


दुर्ग/ जनजाति वर्ग के व्यक्ति, समुदाय को शासन के महत्वपूर्ण योजनाआंे से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिला दुर्ग में जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् 23 जून 2025 को ग्राम नवागांव, विकासखंड धमधा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम के लगभग 500 ग्रामीण उपस्थित रहे। विभागों के विभिन्न योजनाओं जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, श्रमकार्ड बनाया गया, सिकल सेल, स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से व्यक्तियों को लाभ प्रदाय किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीणो में हर्ष का माहौल है। शिविर में  सुशील कुमार, सहायक प्रबंधक, ट्राईफेड रायपुर, जनजातीय कार्य मंत्रालय,  अविनाश पटेल लघु वनोपज अधिकारी, ट्राईफेड रायपुर जनजातीय कार्य मंत्रालय, सरपंच श्रीमती कमला बाई मिर्झा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।