खिरकिया। पहली बारिश में ही रहवासी मार्ग पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़ में से निकाल कर जाना पड़ रहा है हम बात कर रहे हैं वार्ड क्रमांक 10 हनुमान मंदिर के समीप रोड मार्ग की जहां कई वर्षों से रोड बनाने की मांग चली आ रही है लेकिन वार्ड पार्षद के द्वारा इस मार्ग की शुद तक नहीं ली चुनाव के समय बड़े-बड़े नेताओं के द्वारा वार्ड में निर्माण कार्य जैसे नाली रोड जैसे मूलभूत सुविधाओं को सौगात देने की बात तो कर देते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वार्ड में मुंह तक नहीं दिखाते वार्ड पार्षद की नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि इस गली इंसान निवास नहीं कर हैं बारिश ही आ गई लेकिन वार्ड पार्षद ने इस रोड की शुद तक नहीं बारिश के पूर्व हर वार्डों में वार्ड के पार्षदों के द्वारा अपने ही वार्डों के निवासियों के लिए रोड नाली स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधा उपलब्ध करा दी लेकिन वार्ड नंबर 10 की बात की जाए तो वार्ड पार्षद के द्वारा इस रोड बनाने को लेकर अछूता समझा गया रहवासियों ने बताया कि बारिश के पूर्वी हमने कहीं बार मौखिक तौर पर इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन बारिश ही आ गई अभी तक रोड नहीं बना और स्कूली बच्चों सहित आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़ में से निकलकर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आलम यह है कि इस मार्ग में दुपहिया वाहन चलना तो दूर लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं।