लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ हाथरस के कुख्यात अपराधी 1 लाख का इनामी जीतू उर्फ जितेंद्र के 29 अप्रैल को हुए एनकाउंटर का बृहस्पतिवार को मुठभेड़ स्थल पर क्राइम सीन का रीक्रिशयन हुआ आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संयुक्त निदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने एक-एक बिंदु पर बारीकी से जांच की इस दौरान एलाऊ थाने के मुंशी हरिओम को कुख्यात जीतू का किरदार अदा किया सीन रीक्रिएशन में एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ आगरा यूनिट और एलाऊ थाना इंस्पेक्टर व औछा थाना इंस्पेक्टर अनुज चौहान के नाटक कीय क्रम में गोलियां चलाई गईं एलाऊ थाना क्षेत्र की तारापुर कट पुलिया पर पुलिस की जीतू के साथ मुठभेड़ हुई थी उसी स्थल पर पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया बता दें कि जीतू ने जून 2024 में हाथरस की राशन डीलर योगेंद्र उपाध्याय की हत्या को अंजाम दिया था इसी हत्या में वह फरार चल रहा था उसे पर1लाख का इनाम भी घोषित था 29 अप्रैल की सुबह वह मैनपुरी के रास्ते कन्नौज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था तभी एसटीएफ आगरा और एलाऊ थाना पुलिस को उनके संबंध में सूचना मिली और पुलिस घेराबंदी पर मुठभेड़ में वह मरा गया था थाना ध्यक्ष एलाऊ अवनीश त्यागी ने बताया कि जांच के क्रम में यह पूरी बाकायदा हो रही है इसे जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा