लेमरू में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

लेमरू में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T10:41:57Z
    Share on

 


कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

कोरबा/ विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत कलस्टर लेमरू में सम्मिलित ग्राम कुटरूवां, अरसेना, सुर्वे, बड़गांव, देवपहरी, कनसरा, जाताडांड, डोकरमना, कुदरीचिंगर, गढ़उपरोड़ा, बहेरा, रांपा, केरीझरिया, अरेतरा, लेमरू, केऊबहार, विमलता, रपता, नकिया के लिए हाई स्कूल लेमरू में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में कुल 11 आधार कार्ड, 04 आयुष्मान कार्ड 43 राशनकार्ड नाम जोड़ने व काटने, 8 मनरेगा जॉबकार्ड, 31 पेंशन, स्वास्थ्य जांच इत्यादि के हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर नशा मुक्त भारत अभियान हेतु शपथ भी लिया गया।

शिविर में नकिया सरपंच रमिला मंझवार, डोकरमना सरपंच अनिता, अरसेना सरपंच पवन कुमारी, लेमरू सरपंच रजनी सिंह तंवर, बड़गांव सरपंच भुकेश्वर सिंह पैंकरा, विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा महेश्वरी साव, अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

यह अभियान जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हे मुख्य धारा में शामिल करने व सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लगाया जा रहा है ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके।