हत्या की वारदात में साहूकारी का पुट!; दहल उठा बुलढाणा, चौक-चौराहों पर लगातार हमले - NN81

Notification

×

Iklan

हत्या की वारदात में साहूकारी का पुट!; दहल उठा बुलढाणा, चौक-चौराहों पर लगातार हमले - NN81

24/06/2025 | जून 24, 2025 Last Updated 2025-06-24T08:12:35Z
    Share on



 बुलढाणा (महाराष्ट्र) अनिल वायाळ जिल्हा संवादाता    

चिखली तालुका के मेरा खुर्द के चौफुली में भारत वीरशीद (उम्र 40, निवासी नांद्रकोली, बुलढाणा तालुका) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की घटना आज 23 जून को दोपहर करीब 2 बजे घटी। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे साहूकार पक्ष का हाथ है।


चिखली तालुका के मेरा खुर्द के चौफुली में भारत वीरशीद (उम्र 40, निवासी नांद्रकोली, बुलढाणा तालुका) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की घटना आज 23 जून को दोपहर करीब 2 बजे घटी। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे साहूकार पक्ष का हाथ है।

इस मामले में अँधेरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अँधेरा थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।


मिली जानकारी के अनुसार जालना जिले के जाफराबाद तालुका के एक व्यक्ति ने मृतक भरत वर्शीद को 10 लाख रुपए कर्ज पर दिए थे। हालांकि इस पैसे को चुकाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते भरत की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया। हमले में भरत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अंधेरा पुलिस स्टेशन के कर्मचारी भरत पोफले तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और बताया जा रहा है कि कर्जदार के पैसों से ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है।