Big news Exclusive
छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने बक्सवाहा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुष्माड, बीरमपुरा, तेरियामार सहित अन्य पंचायतो का किया औचक निरीक्षण
तेरियामार ग्राम पंचायत जरा का खेत तालाब ,सीएससी सेपुरा, ग्राम पंचायत बीरमपुरा के कसेरा में नीति आयोग के कार्यों का निरीक्षण और ग्राम पंचायत गडीसेमरा में नीति आयोग के कार्यों और पीएम आवासो का निरीक्षण सहित अन्य कार्यों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष रजनी मोती यादव,बी एस बर्मा ,पीएम आवास ब्लाक ऑर्डिनेटर बिंदेश पांडे,वाटर सेट,कमलेश सोनी,जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
जतिन राय संवाददाता बक्सवाहा