लोकेशन जिला फर्रुखाबाद
NN81 रिपोर्टर सपना वर्मा
फर्रुखाबाद के क्षेत्र नीम करोली के पास नगला वाले में 2 दिन पूर्व एक बच्ची गुम हो गई थी जिसका कोई पता व सुराग नहीं मिल रहा था जिसकी रिपोर्ट घर वालों ने थाना मोहम्मदाबाद में दर्ज कराई उसके बाद दो दिन तक उसे बच्ची का कोई पता नहीं चला आगे बताते चलें पुलिस की काफी खोजबीन करने के बाद क्षेत्र के सभी कैमरे खगळे गई नीम करोली मंदिर पर भी कैमरे खगळे गए कैमरा की लोकेशन के आधार पर वह बच्ची एक बुजुर्ग व्यक्ति जो साइकिल से ले जाता हुआ दिखाई दिया उसकी कोई पहचान नहीं हो पा रही है आगे बताते चले कि वह बच्ची जिला मैनपुरी में एक खेत में पड़ी हुई मृत अवस्था में पाई गई जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष की थी जो कि डेड बॉडी को पुलिस कस्टडी में लेकर जिला मैनपुरी के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया