सेलूद। भाजपा जामगांव आर मंडल की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक की सहमति से मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा की गई। इस नई कार्यकारिणी में ग्राम रानीतराई के पूर्व सरपंच निर्मल जैन को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महामंत्री बनाए जाने पर निर्मल जैन ने समस्त शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेता हूं कि जामगांव मंडल में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा।”
इस अवसर पर श्री जैन ने प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू सहित समस्त पार्टी नेताओं के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट: गोपेश साहू