आटो की धमाचौकड़ी से परेशान दुकानदार,जाम जैसे हालात - NN81

Notification

×

Iklan

आटो की धमाचौकड़ी से परेशान दुकानदार,जाम जैसे हालात - NN81

27/06/2025 | जून 27, 2025 Last Updated 2025-06-27T09:19:03Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार

तेंदूखेड़ा----नगर तेंदूखेड़ा में इस समय ट्राफिक ब्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैजिससे आम लोगो को तथा सड़क किनारे लगी दुकान दारों को परेशानी होती है।नगर में इस समय इलेक्ट्रिक आटो की धमाचौकड़ी मची हुई है।ये आटो जहा चाहे वहा खड़े हो जाते जिससे सड़को पर जाम जैसे हालात बने रहते हैं।गोलू जैन, आशाराम रैकवार, बकील जैन लक्ष्मण रैकवार, शुभम साहू, राहुल रैकवार ने बताया है कि ये आटो तारादेही तिगड्डे पर हमारी दुकानों के सामने खड़े हो जाते हैं और आटो एक के पीछे एक खड़े हो जाते हैं लगभग 8 से10 आटो एक साथ खड़े हो जाते हैं।इनके खड़े होने से हमारी दुकाने दिखाई नही देती है जिससे हमारा आर्थिक नुकसान होता है इसकी शिकायत हमारे द्वारा कई बार181पर की है लेकिन दबाब बनाकर शिकायत बन्द करवा ली जाती है मगर धरातल में कोई बदलाव नजर नही आया।और आटो वालो से कहते है तो वे लड़ने को तैयार होजाते हैं हम लोग गरीब आदमी हैं लड़ाई झगड़ा नही कर सकते हैं हम लाग कर्ज लेकर दुकान चलाते हैं लेकिन आटो के सामने खड़े होने से हमारी बिक्री प्रभाबित होती है।जगदीश लोधी धीरज सिंह लोधी ने बताया है कि नगर की पुलिस के द्वारा कुछ समय से ट्रैफिक ब्यवस्था की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है पूरे तेंदूखेड़ा में आटो से लेकर दोपहिया वाहनों का आतंक है जिस पर पुलिस लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है।नगर मे आटो एवम दोपहिया वाहनों को खड़े करने के लिये अलग से शासन को ब्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसी का कोई नुकसान ना हो सके।

थाना प्रभारी नितेश जैन ने बताया है कल ऑटो चालकों की चेकिंग एवं कार्यवाही होगी