किसानों को नहीं मिल रहा डीएपी खाद, प्रदेश सरकार पर बरसे किसान विष्णुदेव सरकार को किसानों ने सौंपा ज्ञापन, खाद-बीज की कमी को बताया षड्यंत्र - NN81

Notification

×

Iklan

किसानों को नहीं मिल रहा डीएपी खाद, प्रदेश सरकार पर बरसे किसान विष्णुदेव सरकार को किसानों ने सौंपा ज्ञापन, खाद-बीज की कमी को बताया षड्यंत्र - NN81

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T07:53:39Z
    Share on


सेलूद, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़

संस्करण : 30 जून 2025, सोमवार

 रिपोर्ट - गोपेश साहू

सेलूद। आज दिनांक 30 जून सोमवार को वृहदाकार सहकारी समिति, सेलूद में खाद और बीज की अनुपलब्धता को लेकर स्थानीय किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही है और धान की मुख्य फसल के लिए आवश्यक डीएपी खाद की जगह कम गुणवत्ता वाला एनपीके खाद थोप रही है।


पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने बताया कि धान की फसल के लिए सबसे जरूरी फॉस्फोरस तत्व डीएपी खाद में पाया जाता है, जबकि एनपीके खाद में उसकी मात्रा बहुत कम है। सरकार किसानों के उत्पादन को जानबूझकर घटाने की मानसिकता से ऐसा कर रही है।


पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा कि सरकार को किसानों की आमदनी बढ़ाने की चिंता नहीं है, उल्टे प्रदेश में नए शराब दुकानों की श्रृंखला खोलकर सामाजिक वातावरण को दूषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में किसानों की आमदनी में सुधार हुआ था और लोग खेती की ओर लौटे थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने फिर से संकट खड़ा कर दिया है।


"कृषि को पंगु बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार"


ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने कहा कि यदि शीघ्र ही सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद और बीज नहीं पहुंचाया गया, तो उन्हें मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने चेताया कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, जिससे कृषि कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।


उपस्थित गणमान्य


इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –

जवाहर वर्मा, अश्वनी साहू, सरपंच खिलेश मारकंडे, जयश्री वर्मा, करण सिंह, बाबूलाल नेवेंद्र, शेखर आग्रहिज, खोमेस देवांगन, दिलीप बंछोर, श्रीकांत साहू, सहदेव, बसंत कुमार, सुरेश कपूर, धनंजय कुमार, उदयराम, गोपाल साहू, योगेश चंदेल, रूपेश यादव, संजय यादव, राकेश साहू, रविशंकर पटेल, करण धनकर, विष्णु प्रसाद वर्मा, धनंजय साहू, भुनेश्वरी साहू, ममता ठाकुर, इंद्राणी वर्मा, देवला साहू, खोईलन बारले, हेमीन बाई एवं अन्य ग्रामीणजन।


 विशेष निवेदन:

किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए, अन्यथा जल्द होगा क्षेत्रीय आंदोलन।