लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा---नगर तेंदूखेड़ा में बिजली कर्मचारियों के द्वारा लगातार लापरवाही से आम लोगो को परेशान किया जाता रहा है कभी अघोषित बिजली कटौती से तो के कभी बिजली बिलों को लेकर आम आदमियों को लगातार परेशान किया जाता रहा है।नगर में चारो तरफ बिजली की लाइनों का जाल फेला हुआ है जिसमे कहि कहि केविल लटकी हुई है तो कहि नंगे तार ही लटक रहे हैं जो लोगो की मौत बनकर लोगो की छतों पर झूल रही हैं।तेंदूखेड़ा के वार्ड नम्बर 12 मे मस्जिद के आगे से एक 11 के वी की लाइन निकली हुई है जिससे लगातर अनहोनी की आशंका लगाई जा रही है।यह लाइन बेहद नीची है जिससे ये घरो के छतों से एवम घरो से टकरा रही है,जिससे भारी करंट फेकने का खतरा बना हुआ है।अभी वारिश का समय चल रहा है पानी के माध्यम से करंट घरो में फेल सकता है।जिससे लोगो की जान जा सकती है।वही पर यह लाइन वर्षो पुरानी हो चुकी है ओर इसमे जगह जगह इस्पार्किंग हो रही है जिससे यह लाइन कभी भी टूट कर गिर सकती हैं।इस लाइन के निचे करीब 6से से 7 घर आते हैं और खाली मैदान भी पड़ता हैं जहा बच्चे खेलते हैं और मवेशी भी विचरण करते हैं ऐसे में अगर लाइन टूटती है तो बच्चे बूढे एवं मवेशी भी करंट की चपेट में आ सकते हैं।हल्के भाई यादव, विनय तोमर विपिन तोमर लक्ष्मण रायकवार भूरा साहू ने बताया है कि हमारे द्वारा लाइन को कहि ओर शिफ्ट करने अथवा लाइन की ऊँचाई बढ़ाने के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं मगर विधुत विभाग इस काम के लाखों रुपये मॉगते है, इस बस्ती में सभी योग गरीब रहते हैं वे मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं के लाखों रुपये नही दे सकते हैं।ये सभी लोग नगर परिषद एवं बिजली विभाग से ही आशा कर सकते हैं लेकिन आज दिनाक तकइस ओर किसी भी विभाग ने कोई कार्यवाही नही की।लोगो की मांग हैं कि इस झूलती मोत का कहि ओर शिफ्ट किया जाए या इसकी उचाई बड़ाई जाए ,ओर इस लाइन की मरम्मत करवाई जाए ताकि ये टूट कर ना गिरे।
कनिष्क अभियंता एम एफ अंसारी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया