लोकेशन:- दलोदा (मन्दसौर)
संवाददाता - अजय शर्मा
नगर में आज इस्कॉन मंदिर उज्जैन द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। नगर के इतिहास में प्रथम बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। एडवोकेट विपिन पाण्डेय ने बताया कि इस्कॉन उज्जैन के भक्ति प्रेम स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों पर रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में दलौदा में भी रथ यात्रा का आयोजन हुआ है जिसमें भगवान जगन्नाथ सहित देवी सुभद्रा जी व बलभद्र जी भगवान की पूजन कर रथ में विराजित किया। उज्जैन इस्कॉन के केशव प्रभु, चित्तहरि प्रभु, कृष्णनाम प्रभु, प्रद्युम्न प्रभु, हैग्रीव प्रभु, श्याम कांत प्रभु, माधव सखा प्रभु अनिरुद्ध प्रभु एवं श्याम वल्लभ प्रभु सहित अन्य संतगण भी साथ रहे। मंदसौर में स्थित इस्कॉन मंदिर केंद्र से भी भक्तगण दलौदा रथयात्रा में अपना योगदान दिया।
रथयात्रा दलोदा स्टेशन रोड़ स्थित शिव मंदिर से दोपहर 4 बजे प्रारंभ हुई जो गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वर मार्ग, महावीर मार्ग, मंडी तिराहा, बस स्टैंड, प्रगति चौराहा होती हुई देर शाम करीब 7 बजे पुनः शिव मंदिर पहुँची। इस भव्य रथ यात्रा में नगर के सैकड़ो की संख्या में नगरवासी, महिलाओं और बच्चों ने भी सहभागिता कर हरे कृष्ण हरे रामा की धुन पर झूम कर भगवान जगन्नाथ की भक्ति का आनंद लिया। शिव मंदिर पर समापन के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। रथयात्रा में सम्मिलित रथ विशेष हाइड्रोलिक रथ जिसकी ऊंचाई 21 फिट रही, वही उज्जैन इस्कान मंदिर से आये संत गणों के भजन व वाद्य यंत्रों की थाप आकर्षण का केंद्र रहे। भव्य रथ यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानो पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इस भव्य रथयात्रा के दौरान दलोदा तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग सहित प्रशासन व पुलिस अमला मुस्तेद रहा।