शमसुल आलम बने अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष - NN81

Notification

×

Iklan

शमसुल आलम बने अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T10:40:52Z
    Share on


राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने संगठन को मजबूत करते हुए अहम नियुक्ति की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ झा तथा कोर कमेटी की अनुशंसा पर शमशुल आलम को अजीत जोगी युवा मोर्चा का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


नए कार्यकारी अध्यक्ष को पार्टी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि वे पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा एवं सिद्धांतों के अनुरूप संगठनात्मक कार्यों का निर्वहन करते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं।



पार्टी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में शमशुल आलम को संगठन विस्तार एवं युवा मोर्चा की सक्रियता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


पार्टी नेतृत्व ने आलम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा नई ऊर्जा और दिशा के साथ आगे बढ़ेगा तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।पूरे प्रदेश की पदाधिकारियों में खुशी की लहर है प्रदेश भर से शुभकामनाएं संदेश भेजे जा रहे हैं