सरस्वती शिशु मंदिर, सिराली सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया - NN81

Notification

×

Iklan

सरस्वती शिशु मंदिर, सिराली सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T17:02:16Z
    Share on


सिराली: सरस्वती शिशु मंदिर, सिराली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बोर्ड परीक्षा (कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं) में तथा शिशु से 10वीं तक की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुई। इसके उपरांत बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मान पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर उनके पालकों के साथ सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिशु से 10वीं तक की कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मान पत्र व मेडल प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि:अरुण गुर्जर – सह-सचिव, माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति, हरदा

बिहारीलाल मालवीय – सह-संयोजक, सिराली

श्यामसुंदर पाल – मंडल सदस्य संयोजक शिवराम 

रायखेरे जी – गायत्री परिवार प्रतिनिधि

अतिथियों ने विद्या भारती योजना, शिक्षा, संस्कार और अनुशासन जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है, जो परिवार, समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करने वाले नागरिकों का निर्माण करती है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भोजन मंत्र, प्रातः स्मरण, शारीरिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा तथा विविध शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विकसित करने की कार्यशैली पर भी प्रकाश डाला गया।

 प्रधानाचार्य शंकरलाल सोलंकी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया और सभी पालकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम में कक्षा आचार्यों का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।