संवाददाता -.दिनेश कुमार नेताम, बालोद स्थान -डौण्डी
गोंडवाना समाज के अंतर्राज्यीय संगठन संभाग मोहला के संभागीय पदाधिकारियों का गठन कार्यक्रम गत दिनों बालोद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के गोंडवाना भवन में आयोजित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री हीरेसिंह घावडे़ एवं निर्वाचन अधिकारी श्री भोलाराम नेताम, श्री सुरेश दुग्गा, श्री चंद्रेश ठाकुर, श्री लखन सोरी एवं श्री जागेश्वर मण्डावी के द्वारा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को समाज के बायलाॅज के आधार पर पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विशाल संख्या में सामाजिक जनों के द्वारा श्री मोहन हिड़को को संभागीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त डीआईजी श्री डीआर आचला और श्रीमती सुभद्रा नेताम को संभागीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया। इसी तरह श्री हीरे सिंह घावड़े को मुख्य सलाहकार एवं श्री नीतराम पुरामे को संभागीय महासचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा श्री कुमार कोरेटी संभागीय सचिव, श्री तुलसीराम मरकाम कोषाध्यक्ष, श्री देवप्रसाद कड़ियाम संगठन मंत्री, श्री महेश कोरेटी आॅडिटर, श्री श्याम सिंह नेताम मीडिया प्रभारी के अलावा श्री बिसनाथ गोटा, श्री जगत सलामे, श्री शालिक कौड़ो एवं श्री पूर्णानंद नेताम संभागीय सलाहकार बनाए गए। इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संभागीय पदाधिकारियों का गठन प्रक्रिया संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाज प्रमुखों ने आशा व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में गोंडवाना समाज संभाग मोहला निरंतर प्रगति करते हुए समाज के चहुँमूखी विकास में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
उल्लेखनीय है कि गोण्डवाना समाज संभाग मोहला के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया, गढ़चिरौली जिला भी शामिल है। इस अवसर पर पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम, पूर्व महासचिव श्री तुकाराम कोर्राम, ब्लाॅक अध्यक्ष सर्व श्री बाबूराव हिड़को, गोविंद टेकाम, दिनेश कोरेटी, छबिलाल वट्टी, पदुमसिंह तोप्पा, आत्माराम कौड़ो, अजित कतलाम सहित तुलेश्वर हिचामी, श्री मानसाय बोगा, श्री ओम प्रकाश कोड़ापे सहित विशाल संख्या में गोण्डवाना समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक में भव्य एवं गरिमामय रूप से संभागीय पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह तथा शेष पदाधिकारियों के चयन के अलावा अधिकारी-कर्मचारी, महिला एवं युवा प्रकोष्ठों का निर्णय लिया गया।
उपरोक्त जानकारी समाज के मिडिया प्रभारी समीर धुर्वा ने दी है।