जनपद हमीरपुर के राठ कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वन विहार कार्यक्रम बड़े ही सादगी के साथ मनाया बताते चलें की इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रत्येक बस्ती की शाखा क्षेत्र में वन विहार कार्यक्रम मनाने का निर्देश मिला उसी के क्रम में अतरौलिया स्वामी ब्रह्मानंद शाखा ने अपना वन विहार कार्यक्रम अपनी मात्र शाखा दाई माता आश्रम में मनाया जिसमें बौद्धिक के रूप में राठ नगर के मा. सह संघचालक हरिनारायण जी भाईसाहब का प्रवास रहा । जिसमे नगर प्रचारक रूपक, नगर कार्यवाह प्रदीप एवं शाखा के शाखा कार्यवाह शिवकुमार, नगर सेवा प्रमुख विनोद कुमार, डॉ उमाकांत, डॉ मनोज कुमार , हरी सिंह, प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, उदयराज, बाल स्वयंसेवक सूर्या, आयुष , कान्हा, आराध्य, परी के साथ सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे l
रिपोर्ट -दिलीप राजपूत हमीरपुर