ग्राम पंचायत विषधा में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन हुआ - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत विषधा में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन हुआ - NN81

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T14:03:08Z
    Share on

 


जिला संवाददाता राघवेंद्र औदिच्य।                             

 गंजबसौदा। ग्राम पंचायत विषधा में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर 37.50 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन भी विधायक द्वारा कियागया। मालूम होगी 15 से 30 जून तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजित किया गया था ।इसमें ग्राम स्तरीय  शिविर आयोजित किए गए अब तक 81 ग्रामों शिविर संपन्न किए गए है।संपन्न हुए शिवरों जनजाति समुदायों के पात्र हितग्राहियों को विभिन्न जन् कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने मौके पर लाभान्वित किया गया। जिले में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के  शिविरों में जनजाति समुदाय के उपस्थित जनों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका समाधान किया गया । वहीं विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों कोअवगत कराया गया है।आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि अब तक संपन्न शिविरों में1610 नागरिकों को व्यक्तिगत सेवाओं से लाभान्वित किया गया है, जिसमें मुख्यतय आधार कार्ड,राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,ई केवाईसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन खाता, मनरेगा, विधवा पेंशन,  दिव्यांग पेंशन संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन पर संबंधित विभागों के द्वारा कार्यवाही कर आवेदकों को हितलाभ से लाभान्वित किया जा चुका है।कलेक्टर  अंशुल गुप्ता के द्वारा धरती आबा अभियान तहत जिन जिन ग्रामों शिविर आयोजित किए गए उन सब में एमएमयू   मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में मौजूद चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ के द्वारा ग्रामीण जनों के स्वास्थ्याओं का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां निशुल्क पदार्थ की गई है वहीं परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पाए गए मरीजों को जिला चिकित्सालय अथवा मेडिकल कॉलेज रेफर करने की प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।