गजेंद्र भार्गव बुधनी
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले बुधनी तहसील के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधनी मैं हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी 2024 एवं 2025 मैंअच्छा प्रदर्शन करने बाली छात्राओं का सम्मान समारोह जिसमें सेवानिवृत्ति शिक्षक कृष्ण पाल कुशवाह ने अपनी तरफ से 2 लाख 26 हजार के चेक वितरित किए
सेवा निवृत्ति केपी कुशवाहा ने 30 दिसंबर 2024 को सेवा निवृत्ति के दिन घोषणा की थी जो छात्राएं आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें वह सम्मानित करेंगे उन्होंने अपना दिया हुआ वचन पूर्ण किया
कक्षा दसवीं में रश्मि यादव ने 500 में से 453 अंक 90.6% अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें 60.000 का चेक प्राप्त किया-छात्रा लक्ष्मी को 451 अंक प्राप्त करने पर 25000 का चेक प्राप्त किया प्रियांशी विश्वकर्मा को 439 अंक के साथ 89.8% प्राप्त किया 15000 का चेक प्राप्त किया
इसी तरह कक्षा 12वीं की प्राची प्रजापति 55 हजार रुपए सोनम पाल को 25 हजार रुपए चंचल साहू को 15 हजार रुपए का चेक मिला तो वहीं पर कक्षा ग्यारहवीं मैं मोहसिन 5 हजार रुपए तो वहीं पर महक मंसूरी को 3 हजार रुपए तो वहीं पर समीक्षा चौहान को 2 हजार रुपए का चेक मिला सम्मान समारोह विद्यालय के परिसर में हुआ सभी छात्राओंको चेक वितरित किए गए यही नहीं सेवा निवृत केपी कुशवाहा अपनी सर्वप्रथम सेवा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकतरा में भी दे चुके हैं एक वरिष्ठ शिक्षक के रूप में उनका कार्य सर्वोत्तम रहा इसके बाद उनका स्थानांतरण बुधनी हुआ इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण अभिभावक एवं छात्राएं मौजूद रही इसी मौके पर कक्षा 12वीं की छात्रा प्राची प्रजापति यह सम्मान उन्हें आगे और मेहनत करने की प्रेरणादायक रहेगा तो वहीं पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा केपी कुशवाहा का यह योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक रहेगा