शिवसेना,, उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने कि सा नो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा - NN81

Notification

×

Iklan

शिवसेना,, उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने कि सा नो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा - NN81

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T10:47:12Z
    Share on


बेमेतरा,, शिवसेना पार्टी के प्रदेश सचिव दाऊ, राम चौहान ने कि सा नो समस्याओं पर चिंतन व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में किसानों को खाद बीज व कीटनाशक जैसे अन्य खाद्य पदार्थ की आवश्यकता होती है लेकिन उक्त किसानों को सेवा सहकारी सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज व खाद्य सामग्री पदार्थ नहीं मिलने से किसान निराशा जनक है आगे चौहान ने बताया कि किसान अपने कृषि कार्य वर्षा ऋतु में खाद्य एवं बीज को लेकर प्राइवेट कृषि केंद्र से महंगे दामों में मजबूरन खरीदना पड़ रहा है जिसे शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने कि सा नो के इन समस्याओं ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर बेमेतरा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से पत्र प्रेषित किया गया है आगे चौहान ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि किसानों को खाद बीज व कीटनाशक एवं अन्य खाद्य पदार्थ सामग्री अति शीघ्र जिला बेमेतरा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय सेवा सहकारी समिति में खाद्य पदार्थ एवं बी ज भंडारण करने की अपील की गई है शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद मल्होत्रा के आदेशन अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में किसान की खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की गई जिसमें जिला प्रमुख गिरवर रजक, जिला उप प्रमुख रामचरण वर्मा, ईश्वर साहू, जिला महासचिव डोमेन्द्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, जिला सचिव सुनील सेन, दिलीप रजक, विधानसभा प्रमुख नारायण साहू, ब्लॉक प्रमुख कुलदीप आ डिल, छविराम यादव, दुखित वर्मा, छेदीलाल, रमेश, सनत रा त्रै, वीरू चौहान, दानी यादव, रोहित यादव एवं समस्त शिव सैनिक ने मांग की है