जागृति स्कीम 2025 की ट्रेनिंग एवं आरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

Notification

×

Iklan

जागृति स्कीम 2025 की ट्रेनिंग एवं आरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T17:40:09Z
    Share on


STRINGER- GAJENDRA PATEL

नपद पंचायत बिछिया के प्रशिक्षण हॉल में NALSA नई दिल्ली के निर्देश पर तालुका जागृति ईकाई बिछिया के सदस्यों का प्रशिक्षण एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष / न्यायाधीश तालसा  मीनल गजबीर के मार्गदर्शन में ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराया गया, इस दौरान नालसा (जागृति) स्कीम 25 के साथ Dawn Scheme 25, संवाद Scheme 25 पर विशेष चर्चा ओर जानकारी प्रदान की गयीl तथा जमीनी स्तर पर विधिक जागरूकता हेतु विभिन्न तरीकों पर चर्चा करते हुए विशेष जोर डाला गया ताकि  लोगों तक हर घर में न्याय की जागृति हो सके। सभी सदस्यों ने Scheme को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिये और सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम में तालुका जागृति ईकाई के सदस्य जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश मंडावी, अधिवक्ता आर.पी. नंदा एवं पी.एल.वी. तारेन्द्र झारिया शामिल रहे।