सेलूद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी के आदेशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. भुवनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेलूद में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी योग्या बंडी द्वारा कुल 43 मरीजों की नेत्र जांच की गई। इसके साथ ही बीपी और शुगर की जांच भी की गई। जांच के दौरान 5 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिनके सभी प्रारंभिक परीक्षण पूरे किए गए।
इसके अतिरिक्त:
10 मरीजों में आंखों के संक्रमण एवं विटामिन-ए की कमी देखी गई।
18 मरीज रिफ्रैक्टिव एरर (दृष्टि दोष) से पीड़ित पाए गए।
नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा सभी मरीजों को उचित जांच, परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, अंधत्व से बचाव और आंखों की सुरक्षा हेतु गाजर, पपीता, पालक, मुनगा भाजी व अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों को आहार में शामिल करने की सलाह दी गई। संतुलित भोजन के महत्व पर भी विशेष बल दिया गया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ वंदना चौधरी, सुपरवाइजर ए. देशलहरे एवं अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – गोपेश साहू