लोकेशन: बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
रिपोर्टर: लालबाबु जायसवाल - न्यूज़ नेशन 81
खबर बलरामपुर जिले के रामनगर से है।
जहां एयरटेल कंपनी का नया फाइबर 5 जी केबल डालने का कार्य जोरों पर है।
जबकिआइडिया,बी०एस०एन०एल,एवं जिओ का 4जी,5जी,फाइबर केबल पहले से मौजूद है।
जिसमे एयरटेल कंपनी वाले (एच० डी ०डी ०) सॉर्ट के दौरान मनमानी ढंग से जिओ का केवल काट दे रहे हैं।
और 4,5, घंटे तक 40, 50 साइट बंद हो जाती है।
जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों को
नेटवर्क से जुड़े कई उपकरण की सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है।
न ही जरूरत पे एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो पाती है।