मनावर धार से श्रीमती सरिता पाटीदार की रिपोर्ट।
सीताराम जी (रघुनंदन दास) महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से कावड़ यात्रा निरंतर कई वर्षों से निकल रही है ।
मां नर्मदा के उत्तरी तट पर बसे ग्राम सेमल्दा से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडव मे नीलकंठेश्वर महादेव के लिए नर्मदा जल लेकर कावड़ में भक्तजन रवाना हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील स्टार चौहान के द्वारा भी कावड़ यात्रा उठाकर भगवान भोलेनाथ के भक्तों के साथ कावड़ यात्रा में भाग लिया! इस कार्यक्रम मे पत्रकार कौशिक पंडित और मयंक साधु का भी सम्मान सुनील स्टार चौहान और आदिवासी कांग्रेस के जिला प्रभारी जगदीश कनेल सरपंच के द्वारा किया गया! इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सरदारपुर गोपाल बाबा ने भी कावड़ यात्रियों का पुष्पों से सम्मान किया! कावड़ यात्रा में फरियाली की व्यवस्था जगह-जगह पर ग्रामीणों के द्वारा की गई थी!