हरदा जिले के बुंदेल खंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज संगठन द्वारा दोपहर 12 बजे हरदा पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन हाल ही में हुए मोहित गौर हत्याकांड के विरोध में है, जिसमें समाज ने दोषियों पर कड़ी सजा देने की माँग की है।
इससे पहले सिटी कोतवाली थाने के सामने समाज के लोगों ने लगभग तीन घंटे तक बारिश में बैठकर धरना दिया। उनकी प्रमुख माँगें थीं —
पीड़ित परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता
आरोपी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए
सभी दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही हो
धरना उस समय समाप्त हुआ जब एस.डी.ओ.पी. ने इन मांगों को 10 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया।
गौर समाज ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन ने वादों पर अमल नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। होने वाला प्रदर्शन प्रशासन की तत्परता की अग्नि परीक्षा माना जा रहा है।