जल जीवन मिशन के तहत समूह जल प्रदाय योजना का किया गया निरीक्षण -प्रतापपुर के बगडा-केरता समूह व भैयाथान के सारासोर समूह का किया गया निरीक्षण

Notification

×

Iklan

जल जीवन मिशन के तहत समूह जल प्रदाय योजना का किया गया निरीक्षण -प्रतापपुर के बगडा-केरता समूह व भैयाथान के सारासोर समूह का किया गया निरीक्षण

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:31:41Z
    Share on


संवाददाता कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/17 जुलाई 2025/  जिला सूरजपुर के विकासखण्ड प्रतापपुर के बगडा-केरता समूह जल प्रदाय योजना में इंटेकवेल के साथ ब्रिज निर्माण एवं जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया एवं विकासखण्ड भैयाथान के सारासोर समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत महान नदी में प्रगतिरत इंटेकवेल एवं जल शोधन संयंत्र तथा उच्चस्तरीय जलागार निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। मुख्य अभियंता संजय सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बिलासपुर परिक्षेत्र बिलासपुर एवं श्री प्रमोद कतलम, अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अम्बिकापुर मण्डल अम्बिकापुर के द्वारा संयुक्त रूप से जिसमें जिले के  प्रदीप खलखों, कार्यपालन अभियंता, खण्ड सूरजपुर, डी. के. जैन, सहायक अभियंता, उपखण्ड प्रतापपुर एवं ज्ञानेश मिश्रा, उप अभियंता, उपखण्ड प्रतापपुर के साथ निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर के साथ अन्य संबंधित उपस्थित रहे है।

मुख्य अभियंता, परिक्षेत्र बिलासपुर के द्वारा समूह जल प्रदाय योजना के समस्त निर्माण कार्य दिसम्बर 2025 तक गुणवत्तायुक्त शत प्रतिशत क्षमता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु से पूर्व एकल ग्राम योजना के टंकियों से घरेलू नल कनेक्शन में पेयजल आपूर्ति की जा सकें। इस संबंध में लगातार प्रति सप्ताह प्रगति से अवगत कराने के निर्देश जारी किये गये।