गुरसरांय में मेगा शिविर में उपभोक्ताओं को मिली राहत - NN81

Notification

×

Iklan

गुरसरांय में मेगा शिविर में उपभोक्ताओं को मिली राहत - NN81

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:33:00Z
    Share on

 


लोकेशन गुरसरांय (झांसी)

संवाददाता आयुष त्रिपाठी

17 जुलाई गुरुवार को विद्युत विभाग के उच्चधिकारियों के निर्देशन में गुरसरांय विद्युत टीम पूरी तरह तत्पर देखी गई। बिजली विभाग से विद्युत उपखंड अधिकारी शाश्वत सिंह,अवर अभियंता दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रुप से विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गई। जिसमें कुल 28 शिकायतें विभाग को प्राप्त हुई जिसमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गुरसरांय शाश्वत सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया है और इस शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायतों का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर सुनिश्चित किया गया। शिविर में बिल संबंधी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया गया साथ ही कैंप में नए कनेक्शन,लोड वृद्धि,मीटर खराबी,बिल सुधार,कनेक्शन कैटेगरी परिवर्तन व बिल जमा करने जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध रहीं। इस मौके पर मीटर विभाग से विवेक तिवारी,देवादीप,दिनेश प्रताप,आदित्य,मुकेश कुशवाहा,रामकेश,अजय कुमार,दीपक गौतम,प्रदीप अग्रवाल,धर्मेन्द्र,रोहित साहू,देवेश आदि स्टाफ उपस्थित रहा।