डीजल स्टोरेज में पानी पाए जाने पर पेट्रोल पंप सील कार्रवाही राजगढ़ एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई - NN81

Notification

×

Iklan

डीजल स्टोरेज में पानी पाए जाने पर पेट्रोल पंप सील कार्रवाही राजगढ़ एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई - NN81

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T05:17:40Z
    Share on


 राजगढ़ से पवन अहिरवाल


नायब तहसीलदार श्री ऋषभ परतेती एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाती वायकर द्वारा राजगढ़ में संचालित स्वामी रामेश्वर कृपा पेट्रोल पंप के डीजल स्टोरेज टैंक में पानी की मात्रा पाए जाने पर पंप को सील किया गया है.पानी मिश्रित डीजल के सेम्पल लिए जाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों द्वारा उक्त कार्रवाई पंप के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई गई