मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश "युवा पत्रकार महासंघ" के प्रदेश सचिव नियुक्त, सुनील राठौर बने हरदा जिला अध्यक्ष - NN81

Notification

×

Iklan

मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश "युवा पत्रकार महासंघ" के प्रदेश सचिव नियुक्त, सुनील राठौर बने हरदा जिला अध्यक्ष - NN81

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T05:19:25Z
    Share on


संजू नामदेव हरदा ।युवा पत्रकार महासंघ के संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के निर्देशानुसार एवं महासचिव सतीश सिंह सिकरवार द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत मोहन गुर्जर को मध्यप्रदेश प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही हरदा जिले के सुनील राठौर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रदेश महासचिव सिकरवार ने दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा व समर्पण के साथ करने का आग्रह करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश भर में युवा पत्रकारों को संगठित कर एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिससे पत्रकार हितों की रक्षा और नयी पीढ़ी को मंच प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर मोहन गुर्जर और सुनील राठौर को बधाई देने वालों में पत्रकार राजेंद्र बिल्लौरे,पंकज मालवीय, वसीम खान,कीर्तन ओनकर संजू नामदेव खिरकिया अकील खान, आनंद सरवरे, मोहनलाल नागले, सहित अनेक पत्रकार साथियों एवं मित्रों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।