महाराष्ट्र नंदूरबार (जाविद शेख )
मोहर्रम उत्सव के अवसर पर नंदुरबार जिले के नगर परिषद क्षेत्र के साक्री नाका स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन करते हुए पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री रउफ शाह आदिवासी न्याय हक्क एवं अधिकार सुरक्षा समिति के संस्थापक अध्यक्ष वासुदेव गांगुर्डे, भीमसैनिक संजय सोनवणे, आप्पा वाघ, पुलिस प्रशिक्षण कमांडर भास्कर सोनवणे, रमेश वाघ तथा अन्य आम नागरिक उपस्थित रहे।