श्रावण मास आगमन के पूर्व भक्तों द्वारा किया गया पौधारोपण - NN81

Notification

×

Iklan

श्रावण मास आगमन के पूर्व भक्तों द्वारा किया गया पौधारोपण - NN81

09/07/2025 | जुलाई 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T10:45:56Z
    Share on


संवाददाता

प्रदीप बैरागी झारड़ा 

जिला उज्जैन 

श्री खेड़ापति हनुमान जी मंदिर परिसर में श्री मानस महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को सफेद आंकड़ा का पौधा लगाया जिसमें श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी जी प्रदीप बैरागी की उपस्थिति में लगाया गया जिसमें कुलदीप जी जायसवाल, देव जी सिसोदिया, अनिल जी जैन, राहुल जी कुमावत,अशोक जी प्रजापत, प्रदीप जी बैरागी आदि उपस्थित रहे सभी भक्त जन ने एक-एक पौधारोपण लगाने का संकल्प लिया पौधारोपण करने से आसपास हरियाली रहती है और वृक्ष बड़े होकर छांव देते हैं जिससे बारिश भी अच्छी होती है और लोगों को गर्मी मैं छांव एवं गर्मी से ठंडी राहत मिलती है