संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारड़ा
जिला उज्जैन
श्री खेड़ापति हनुमान जी मंदिर परिसर में श्री मानस महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को सफेद आंकड़ा का पौधा लगाया जिसमें श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी जी प्रदीप बैरागी की उपस्थिति में लगाया गया जिसमें कुलदीप जी जायसवाल, देव जी सिसोदिया, अनिल जी जैन, राहुल जी कुमावत,अशोक जी प्रजापत, प्रदीप जी बैरागी आदि उपस्थित रहे सभी भक्त जन ने एक-एक पौधारोपण लगाने का संकल्प लिया पौधारोपण करने से आसपास हरियाली रहती है और वृक्ष बड़े होकर छांव देते हैं जिससे बारिश भी अच्छी होती है और लोगों को गर्मी मैं छांव एवं गर्मी से ठंडी राहत मिलती है