बबीना (झाँसी)।
हैदराबाद से मौसम्मी लेकर दिल्ली जा रहा एक ट्रक शुक्रवार को झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषभ विहार कॉलोनी के पास पलट गया। हादसे का कारण सामने अचानक गाय आ जाना बताया गया है। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि क्लीनर को मामूली चोटें आईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या HR55X-5386 हैदराबाद से मौसम्मी फल लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक ऋषभ विहार कॉलोनी के पास पहुंचा, सामने अचानक गाय आ गई। चालक ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे से नीचे पलट गया।
हादसे में ट्रक चालक कान्हा (22 वर्ष), पुत्र जगदीश सिंह, निवासी भरतपुर (राजस्थान) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ट्रक का क्लीनर लाला, पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी देवराग, आगरा (उत्तर प्रदेश) को मामूली चोटें आईं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीआरवी-375 पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुँचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को मेडिकल कॉलेज झाँसी के लिए रेफर कर दिया।
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी