संवाददाता - हस्ते भगत (गडचिरोली)
दिनांक 26 जुलाई को दोपहर के समय एटापल्ली तहसील के वाघेझरी गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। खुद के खेत में रोपाई के मौसम में ट्रैक्टर से कीचड़ करते समय अनिल शेंडे का ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अनिल शेंडे एटापल्ली तहसील की वाघेरी ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत थे। ट्रैक्टर पलटने के कारण वे काफी समय तक ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे। पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दो अन्य ट्रैक्टरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। इस घटना से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई है।