पीलीभीत 11 जुलाई 2025/आज दिनांक 11.07.2025 को “विश्व जनसख्ंया दिवस“ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा कार्यालय से दो सारथी वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन को गुब्बारों एवं परिवार नियोजन से सम्बन्धित बैनरों से सजाया गया था। उक्त वाहन नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जाकर जनसंख्या दिवस अभियान के विषय में प्रचार-प्रसार करेंगें एवं जनमानस को जागरूक करेंगें। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित “सारथी वाहन” में परिवार नियोजन की रोचक थीम पर गीतों एवं पम्पलेट वितरित कर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर अपने परिवार को सीमित रखने के लिये प्रेरित किया जायेगा। शहरी एवं ग्रामीण आशा बहनों द्वारा सारथी वाहन के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों को भी वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, पुराना अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार एवं स्थानीय सभासद निजाकत अली द्वारा फीता काट विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर क्षेत्र की आशा बहुओं के साथ-साथ क्षेत्र की नव-विवाहित बहुओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा लोगों को परिवार नियोजन का अर्थ, आवश्यकता एवं विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया गया कि जनपद में विश्व जनसख्ंया दिवस अभियान का आयोजन जनपद की समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान सभी चिकित्सा इकाईयों पर परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा व इसके लिये एक अलग से काउन्टर की भी व्यवस्था की गयी है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बार जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का स्लोगन है “माॅ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही“।
नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के नोडल अधिकारी डाॅ आलमगीर ने बताया कि एक स्वस्थ माॅ ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है और स्वस्थ बच्चा ही भारत का स्वस्थ नागरिक बन सकता है, जो देशहित में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सकता है। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, पुराना चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इमरान द्वारा बताया गया कि आज के समय में परिवार नियोजन की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है जिसको अपनाकर हम अपने देश की जनसंख्या को नियन्त्रित कर सकते हैं इससे देश में जनसंख्या स्थिरता आ सकती है और परिवार एवं राष्ट्र की खुशहाली को बल मिलेगा। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री नितिन गंगवार द्वारा गर्भधारण होने पर लगने वाले टीकों एवं 04 जाॅचों के विषय में विस्तार से बताया गया। गर्भधारण के समय महिला को संतुलित आहार, मौसमी फल, दालें, गुड एवं चने का सेवन करना चाहिये। जनपदीय परिवार नियोजन प्रबन्धक श्री अमित शर्मा द्वारा परिवार नियोजन के महत्व को बताते हुये सही उम्र में विवाह, सही समय पर गर्भधारण एवं बच्चों में अन्तराल रखने के लिये परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी गयी। गोष्ठी उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्थानीय सभासद द्वारा नव दम्पत्तिओं को शगुन किट का वितरण कर उनको परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिये प्रेरित किया। तद्उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोष्ठी में आये हुये सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया एवं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार, स्थानीय सभासद श्री निजाकत अली, अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ0 आलमगीर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मो0 नाज़िर, नगरीय चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इमरान, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री नितिन गंगवार, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक श्री अमित शर्मा, अर्बन हैल्थ काआर्डिनेटर श्री प्रवीन पाल एवं श्री कमल कुमार, डी0डी0सी0ए0 श्री अनिल फार्मासिस्ट श्री अमरेश एवं के साथ-साथ नगरीय आशा बहने उपस्थित रहीं।