संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारड़ा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राम मंदिर कुमावत मोहल्ला मां बटेश्वरी माताजी मंदिर के पास श्रीमद् भागवत कथा का रसपान पंडित मधुसूदन जी दीक्षित जी के मुखारविंद से भक्तों को रसपान किया जा रहा है प्राचीन परंपरा अनुसार आज तक116 वर्ष से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है भागवत कथाप्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पूर्व गुरु पूर्णिमा को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन कुमावत समाज द्वारा लाभ लिया जाता है श्रीमद् भागवत कथा का समस्त आयोजन कुमावत समाज द्वारा किया जाता है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरु पूर्णिमा से लेकर श्रावण की पूर्णिमा रक्षाबंधन तक पूरा एक माह तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक चलता है कथा में विस्तार से सभी प्रकार के प्रसंग श्री राम जी का विवाह सहित रावण वध एवं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वृतांत रासलीला एवं कंस वध कर वृतांत विस्तार से बताया जाता है जिसमें कुमावत समाज द्वारा एवं मातृशक्ति तथा अन्य समाजजन प्रतिदिन कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाते हैं यह जानकारी श्री राम मंदिर के पुजारी जी प्रदीप बैरागी जी द्वारा दीगई