झारड़ा में कुमावत मोहल्ला श्री राम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

झारड़ा में कुमावत मोहल्ला श्री राम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन - NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T13:04:12Z
    Share on

 संवाददाता 

प्रदीप बैरागी झारडा 

जिला उज्जैन 


 झारड़ा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राम मंदिर कुमावत मोहल्ला मां बटेश्वरी माताजी मंदिर के पास श्रीमद् भागवत कथा का रसपान पंडित मधुसूदन जी दीक्षित जी के मुखारविंद से भक्तों को रसपान किया जा रहा है प्राचीन परंपरा अनुसार आज तक116 वर्ष से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है  भागवत कथाप्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पूर्व गुरु पूर्णिमा को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन कुमावत समाज द्वारा लाभ लिया जाता है श्रीमद् भागवत कथा का समस्त आयोजन कुमावत समाज द्वारा किया जाता है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरु पूर्णिमा से लेकर श्रावण की पूर्णिमा  रक्षाबंधन तक पूरा एक माह तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक चलता है कथा में विस्तार से सभी प्रकार के प्रसंग श्री राम जी का विवाह सहित रावण वध एवं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वृतांत रासलीला एवं कंस वध कर वृतांत विस्तार से बताया जाता है जिसमें कुमावत समाज द्वारा एवं मातृशक्ति तथा अन्य समाजजन प्रतिदिन कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाते हैं यह जानकारी श्री राम मंदिर के पुजारी जी प्रदीप बैरागी जी द्वारा दीगई