click to watch NN81 LIVE TV
रिपोर्ट - दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर इंदौर एमपी
नशे से दूर रहने के लिए लगातार प्रशासन और सरकार के द्वारा नशा मुक्ति मुहिम चलाई जा रही है पर वही देपालपुर नगर में शराब का धंधा और बड़े पैमाने पर पनपता जा रहा है
देपालपुर के आसपास धड़ले से शराब माफी आओ का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है बड़े अधिकारी का ध्यान नहीं
सूत्रों की जानकारी से पता चला कि देपालपुर नगर मैं प्रसिद्ध श्री 24 अवतार मंदिर है उसके आस पास एक किलोमीटर के दायरे में कुछ ही दूरी पर मंगलवारिया हाट मैं अवैध तरीके से कुछ लोग शराब का कारोबार चल रहे हैं और भी नगर में कुछ जगह जहां शराब तस्कर बड़े पैमाने पर सप्लाई करते रहते हैं नगर के कुछ लोगों का कहना है कि यहां रात में कई शराबी लोग शराब लेने के लिए रात तक घूमते रहते हैं जिससे हमें रात को इधर आने से डर लगा रहता है ऐसे में मंदिर भी पास में होने से कोई दर्शनार्थ अगर रास्ता भूल कर इधर रात में आ गया तो लोटपोट होने की भी संभावना लगी रहती है कुछ लोगों का कहना है कि शराब लाइसेंस से ठेकेदार ही अपने कुछ मुनाफे के लिए कुछ जगहों पर सप्लाई करते हैं कई बार रातों को गाड़ियां आती जाती रहती है