शासकीय माध्यमिक शाला पांडाझिर में किया गया वृक्षारोपण - NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय माध्यमिक शाला पांडाझिर में किया गया वृक्षारोपण - NN81

24/07/2025 | जुलाई 24, 2025 Last Updated 2025-07-23T18:56:36Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार

तेंदूखेड़ा

तेंदूखेड़ा---अभी बारिश का मोसम चल रहा है ओर अभी पौधों को लगाने का सही समय है,इस समय लोगो के एवं सरकार के द्वारा अधिक से अधिक पोधो को लगाया जा रहा है ओर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया जा रहा है। स्कुलो में कालेजो में खाली पड़ी जमीन पर लगातार वृक्षारोपण किये जा रहे हैं प्रकृति का ऋण चुकाने हेतु जनजागरण भी किया जा रहा है उसी तर्ज पर तेंदूखेड़ा से15 किलोमीटर दूर पांडाझिर की माध्यमिक शाला में भी वृक्षारोपण किया गया।    एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके परिपालन में जनपद शिक्षा केंद्र तेंदूखेड़ा अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला पांडाझिर में समस्त शिक्षकों द्वारा अलग अलग एक पेड़ मां के नाम लगाया गया एवं सभी शिक्षकों ने अलग-अलग प्रत्येक पेड़ की देखरेख करने एवं उसे पूर्ण विकसित करने का संकल्प लिया।

 वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाला के शिक्षक अरविंद बर्मन, जितेंद्र बागवार, रजनी चौरसिया, दिनेश यादव,मालती लोधी,एवं अध्यक्ष बृजेश यादव ने मिलकर वृक्षारोपण कियाइस रोपण में बच्चे भी शामिल हुए थे।