संवाददाता, सिद्धार्थ सिंह पालीवाल, लखनऊ उत्तर प्रदेश
भाजपा सरकार द्वारा कम छात्र संख्या के कारण गांवों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने और उनका दूर-दूर के विद्यालयों में विलय करने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज लखनऊ में प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताआंे को पुलिस ने धक्कामुक्की कर गिरफ्तार करके ईको गार्डेन लखनऊ ले जाकर छोड़ दिया।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता श्री फखरूल हसन चांद और वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री नवीन धवन बंटी ने गिरफ्तारी की निंदा की और सरकार की शिक्षा नीति को पीडीए विरोधी बताया।
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में सर्वश्री जयसिंह प्रताप यादव, जीतू कश्यप, अंकित यादव, मोहम्मद इश्तिकार खां, ज्ञानेन्द्र यादव, राम प्रकाश मौर्य, सूर्य प्रताप मौर्य, रक्षामंत्री यादव, शिवम् सांवरिया, सत्यम कुशवाहा, आदि शामिल रहे।